सदानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा काजल दसवीं में प्रथम  

0
822
Panipat News/Kajal, a student of Sadanand Bal Vidya Mandir School, first in class X
Panipat News/Kajal, a student of Sadanand Bal Vidya Mandir School, first in class X
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति शानदार रहा। स्कूल में 58 विद्यार्थियो ने सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा दी। परिणाम शत प्रतिशत के साथ साथ मेरिट में भी अग्रणीय रहा, जिसमें काजल पुत्री योगेंदर कुमार 484 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, माही पुत्री अशोक कुमार 483 अंक लेकर दूसरे स्थान और निपुण पुत्र प्रवीन 478 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। कुल 22 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 43 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की।

 

Panipat News/Kajal, a student of Sadanand Bal Vidya Mandir School, first in class X
Panipat News/Kajal, a student of Sadanand Bal Vidya Mandir School, first in class X

बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा रानी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और सभी बच्चो की सफलता की कामना की। प्रबन्धक राकेश कुमार सैनी ने बताया कि हमारा विद्यालय दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के बोर्ड रिज़ल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आया है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। इस मौके पर राम दर्श, चिराग छाबड़ा, श्रीनाथ पांडे, मीरा सैनी, ज्योति शर्मा सब मौजूद रहे।