होली का पर्व बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय व झूठ पर सच्चाई की जीत का प्रतीक : ओमवीर सिंह पंवार

0
139
Panipat News/Kabirpanthi Julaha Samaj Vikas Mahasabha and Shri Sadguru Kabir Janseva Samiti Panipat
Panipat News/Kabirpanthi Julaha Samaj Vikas Mahasabha and Shri Sadguru Kabir Janseva Samiti Panipat
  • सामाजिक होली मिलन समारोह कबीर आश्रम ग्रीन पार्क में फूलों की होली के दौरान एक दूसरे फूलों की बरसा कर दिया प्रेम भाईचारे के सन्देश
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कबीरपंथी जुलाहा समाज विकास महासभा व श्री सदगुरू कबीर जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान प्रेम व भाईचारे के प्रतीक सांस्कृतिक महापर्व होली के पावन पर्व पर सामाजिक होली मिलन समारोह कबीर आश्रम 68 ग्रीन पार्क तहसील कैम्प पानीपत के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित समाज के बुजुर्गों व युवाओं ने एक दूसरे पर फूल बरसाकर बड़ी धूमधाम से इस उत्सव को बड़े ही सौहार्द के साथ फूलों की होली खेलकर भाईचारे का संदेश दिया।

बुराईयों के ऊपर अच्छाई की जीत का सकंल्प लेना चाहिए

इससे पहले स्थानीय सत्संग मंडली ने लगभग 2 घण्टे का सत्संग भजन कर अपने भजनों से उपस्थित सभी भगतजनो को मुदमंगल कर दिया। महासभा के अध्यक्ष व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय व झूठ पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है। आज के दिन हर व्यक्ति को बुराईयों के ऊपर अच्छाई की जीत का सकंल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मास्टर देवेंद्र पवार द्वारा संचालित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पदम सिंह, राजकुमार तुवर, किरनपाल पवार, किशनपुरा धर्मशाला प्रधान रामपाल तोमर, ओमपाल पवार, अमित पवार, विकास कर्ण, प्रदीप कुमार, नरसिंह डागर, जयभगवान, संजय गाहल्याण, रमेश डागर, पालेराम तुवर, रामपाल तोमर, नरेश कुमार, विनोद कुमार, इंद्र पाल तोमर, ओमकार गाहल्याण, राजेंद्र कादियान, चन्द्र पाल, विक्रम सिंह, ओमपाल चौहान, धुममन सिंह, मंगल सिंह, मुकेश कुमार, धर्मबीर रावल, विनोद कुमार, बबलू आदि मुख्यरूप से काफी संख्या में समाज के युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।