कबीरपंथ जुलाहा समाज विकास महासभा के बैठक कर विभिन्न प्रस्ताव कए गए पास: ओमवीर सिंह पवार

0
229
Panipat News/Kabirpanth Julaha Samaj Vikas Mahasabha meeting passed various proposals: Omvir Singh Pawar
Panipat News/Kabirpanth Julaha Samaj Vikas Mahasabha meeting passed various proposals: Omvir Singh Pawar
  • समाज के युवा पीढ़ी की शिक्षा पर जोर व नशे के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कबीरपंथ जुलाहा समाज विकास महासभा की कार्यकरणी की दूसरी बैठक कबीर आश्रम 68 ग्रीन पार्क तहसील पानीपत में महासभा के सरपरत मास्टर ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कबीरपंथ जुलाहा समाज विकास महासभा के अध्यक्ष व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकरणी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर समाज के लिये ऐसा कार्य करना है कि आगामी वर्ष 2023 में समाज को एक नई पहचान व दिशा के साथ दूसरे अग्रणी समाज के बराबर अपने समाज को खड़ा करना है।

एकजुटता के साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे

उन्होंने कहा कि दस ऐसे मुद्दों पर विस्तार चर्चा के साथ सबके अपने सुझाव व विचारों के साथ सभी सहमति से प्रस्ताव पास किए गए। ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि हमे समाज की युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा व नशे के प्रति जागरूक करने के लिये अलग अलग स्थानों पर समाज के युवाओं के एक जाकर जग जागरण अभियान चलाने का संकल्प के साथ मिलकर कार्य की सख्त आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी को समाज के प्रगति का रास्ता दिखाया जा सके। अध्यक्ष पवार ने कहा दावा किया जब हम सब एकजुटता के साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे तो समाज की नई पहचान व प्रगति को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है।

बारीकी से चर्चा कर सभी प्रस्तावों पर सभी ने मोहर लगाई

इसलिए 2023 वर्ष के अमल में लाने वाले सभी मुद्दों पर बारीकी से चर्चा कर सभी प्रस्तावों पर सभी ने मोहर लगाई है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकरणी सदस्यों महासभा के प्रति पूर्ण निष्ठा व तन, मन, धन के साथ समर्पित होकर कार्य का आश्वासन किया। बैठक संचालन मास्टर देवेंद्र पवार ने किया। सभा के उपस्थित लोगों को डॉ जगबीर पवार, उपाध्यक्ष राजकुमार कटारिया, महासचिव महेंद्र गाहल्याण, सचिव जय भगवान, सदस्य विकार कर्ण आदि ने सम्बोधित कर कहा कि समाज में शिक्षा मो सर्वोत्तम मानते हुये युवा पीढ़ी के लिये हमें नया उन्हें रास्ता दिखाना होगा। तभी हमारा समाज प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सरपरत ओमपाल पवार, मास्टर नवीन मुडाल, अजय मुहाल, हरिओम पवार, देशराज तुवर, नर सिंह डागर, अमित पवार, रामकुमार तुवर, धीर सिंह, ऋषिपाल तोमर, राजेन्द्र, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, महेंद्र, लोकेश पवार, मदन वत्स, सत्यपाल नरवाल, ओमकार गाहल्याण, नरेंद्र पवार, इंद्रपाल तोमर, किरनपाल पवार, संदीप कुमार, धर्मबीर रावल, पदम् सिंह, रमेश डागर आदि मुख्यरूप से समाज के लोग उपस्थित रहे।