Kabir Jayanti Celebrated With Pomp : संत कबीर दास ने समाज को नई दिशा दिखाई :  विधायक रामफल

0
279
Panipat News/Kabir Jayanti Celebrated With Pomp 
Panipat News/Kabir Jayanti Celebrated With Pomp 
Aaj Samaj (आज समाज),Kabir Jayanti Celebrated With Pomp,पानीपत:  रविवार को क्षेत्र के गांव जोशी, सिठाना, उरलाना, नारा, मतलौडा समेत कई गावों में कबीर जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। बीजेपी नेता पुर्व विधायक रामफल चिड़ाना ने नैन, नारा, धर्मगढ़ समेत कई गांवो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में शिरकत की। उन्होंने कबीर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर सामुहिक भण्डारे का आयोजन किया। जहां पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना ने कहा कि सदगुरू संत कबीर दास एक महान समाज सुधारक थे। उन्होने समाज को एक नई दिशा दिखाई। अगर हम उनके बताए विचारो को अपने जीवन में अपनाए तो जीवन की आधे से ज्यादा समस्याएं ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मनुष्य की जितनी इच्छाएं होगी। उतनी ही परेशानी बढ़ेगी। मनुष्य में त्याग व तपस्या की उसके व्यक्तित्व को निखारती है। इस अवसर पर उनके साथ दयानन्द कश्यप कारद, अजय प्रजापत धर्मगढ़,  मास्टर फतेह सिंह मलिक, कप्तान नारा, सुमित शर्मा नैन, मुकेश सरपंच नैन, खुशीराम पूर्व सरपंच, डाक्टर खजान प्रजापत, रविंदर सरपंच धर्मगढ़, रविंदर सैनी, पंडित शिवचरण व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।