आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में गुरुवार को कबड्डी खेल के इटराम्युलस करवाए गए। इसमें कॉलेज की तीन स्ट्रीम्स, आर्ट्स, कॉमर्स तथा साईंस विभाग के कबड्डी के मैच करवाए गए। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आई बी प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी तथा प्राचार्य डॉ. अजय कुमार द्वारा करवाया गया। शारीरिक शिक्षा प्रभारी प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सुरेंद्र देशवाल ने की तथा कॉमर्स विभाग प्रथम व आर्ट्स ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं में चहुंमुखी विकास होता है तथा छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. पी. के. नरूला, डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान, डॉ. निधान सिंह, डॉ गुरनाम सिंह, प्रो. अजय पाल, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. जोगेश, डॉ. प्रवीन, डॉ. निधि तथा प्रो. मनीष मौजूद रहे। प्राचार्य महोदय ने इस सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रो राजेश कुमार तथा प्रो सुरेंद्र देशवाल को बधाई दी तथा बताया की इस तरह की प्रतियोगिताओं में चहुंमुखी विकास होता है तथा छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।