आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में मंगलवार को ज्योति शर्मा को अध्यक्ष और सुरेश आर्य को उपाध्यक्ष चुना गया। कुल 17 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना वोट डाला। वार्ड 15 की पार्षद प्रियंका ने अपने मत का प्रयोग नही किया। अध्यक्ष पद के चुनाव में ज्योति शर्मा को 9 व काजल को 7 वोट मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष के चुनाव में सुरेश आर्य को 9 और संदीप जागलान को 7 वोट मिले। उपायुक्त सुशील सारवान ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिला परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष ज्योति शर्मा व उपाध्यक्ष सुरेश आर्य को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी।
चुनाव ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न हुआ
चुनाव की पूरी प्रक्रिया एडीसी व नोडल अधिकारी वीना हुड्डा और जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी की उपस्थिति में लघु सचिवालय में सम्पन्न हुई। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न हुआ। जीतने के बाद ज्योति शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरह समान विकास की नीति पर चलते हुए सभी 17 वार्डो के विकास पर फोकस रहेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य उनके मुख्य विषय होंगे जिन पर वे काम करना चाहेंगी। इसी तरह उपाध्यक्ष सुरेश आर्य ने कहा कि सभी जिला परिषद के सदस्यों को साथ लेकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने भी ज्योति शर्मा व सुरेश आर्य को लघु सचिवालय में आकर अपनी शुभकामनाएं दी।