यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्या ज्योति सैनी ने ‘आशियाना’ में मनाया अपना जन्मदिन 

0
318
Panipat News/Jyoti Saini a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday in 'Ashiana'
Panipat News/Jyoti Saini a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday in 'Ashiana'
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्या ज्योति सैनी ने अपना जन्मदिन जन सेवा दल द्वारा चलाए जा रहे आशियाना में मनाया। इस आशियाना में लावारिस लोग, अपाहिज व अनाथ लोग जिनको उनके घर वाले घर से निकाल देते हैं ऐसे लोग रहते हैं। संस्था की सदस्या ज्योति सैनी ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ जन्मदिन मनाकर मन को असीम शांति मिलती है।

 

 

Panipat News/Jyoti Saini a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday in 'Ashiana'
Panipat News/Jyoti Saini a member of the Youth Warriors Association celebrated her birthday in ‘Ashiana’

आश्रम के लोगों के साथ केक काटा

इस अवसर पर आश्रम के लोगों के साथ केक काटा तथा उनको फ़ल, मिठाइयां, चादर आदि सामान वितरित किया गया। यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्यों ने उनका हालचाल पूछा व उनके साथ समय बिताया। इस अवसर पर जान सेवा दल के प्रधान चमन लाल गुलाटी, यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला, पूजा डोगरा, ज्योति सैनी, खुशी डांग आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष