आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ददलाना गांव की बेटी ज्योति पुत्री नरेंद्र सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एमएनएस) के रूप में चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लड़की के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने ढोल बजा और लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर परिजनों को बधाई दी। गांव के पूर्व सरपंच नैनपाल राणा और नरेंद्र राणा ने ज्योति के दादा हरपाल सिंह राणा का मुंह मीठा करा कर बधाई दी और कहा कि गांव की बेटी का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एमएनएस) के रूप में चयन होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि लड़की ने बड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। गांव और आसपास के बच्चों को बेटी ज्योति से सीख लेकर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ना चाहिए।
नीट सिक्योर के आधार पर उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एमएनएस) के लिए हुआ
ज्योति राणा के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति का नई दिल्ली में भारतीय सेना के (आरएंडआर) अस्पताल में चयन हुआ है। जहां उसे 4 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 4 साल का प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एमएनएस) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय गोल मार्केट, नई दिल्ली से भौतिकी , रसायन और जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा पास की थी। 12वीं कक्षा पास करने के बाद उसने नीट परीक्षा की तैयारी की और बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए। नीट सिक्योर के आधार पर उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (एमएनएस) के लिए हुआ है। इस अवसर पर सतबीर शर्मा, राममेहर शर्मा, तेजपाल राणा, बृजपाल, कश्मीरी लाल, सुरेश पाल , मास्टर राजेंद्र सिंह, सतपाल, साहब सिंह, सतनारायण उपाध्याय, हरीश कुमार, पद्म सिंह, जगबीर मान, राजीव आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये