Aaj Samaj (आज समाज),Jyestha’s Dwadashi, पानीपत : रिफाइनरी स्थित कोको चौक के पास राणा मार्केट के दुकानदारों द्वारा मिलकर ज्येष्ठ मास की द्वादशी पर पानी की छबील लगाई गई और भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। राणा मार्केट के सदस्यों ब्रह्मपाल राणा, सुरेश राणा, गोपाल, नीरज, अनिल, राजेश, सुनील शर्मा, कपिल, विकास, साहनी आदि ने बताया कि जयेष्ठ के महीने में लोग पुण्य कमाने के लिए जगह-जगह पानी की छबीले लगाते हैं और भंडारे का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि जयेष्ठ के महीने में किसी भी दिन भंडारा और पानी की छबील लगाने से मन को शांति मिलती है।
पानी पिलाने से मिलता है पुण्य
उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ माह में नौतपा आता है इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। नौतपा 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलता है। जेठ के महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है और इन दिनों अधिक बड़े दिन होते हैं। जेठ के महीने में धर्म का संबंध पानी से जोड़ा गया है। इसलिए ज्येष्ठ के महीने में पानी पिलाने से मनुष्य को बड़ा पुण्य मिलता है।