Aaj Samaj (आज समाज),Juvenile Gang Rape,पानीपत : शहर के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोर से शराब पार्टी के दौरान उसके 3 दोस्तों ने सामूहिक कुकर्म किया। आरोपी दोस्तों ने उसके साथ मारपीट भी की। उसके चेहरे पर दांतों से काटा और जान से मारने की धमकी दी। देर रात जब सभी कमरे पर ही सो गए तो पीड़ित छत से कूदकर घर पहुंचा। जिसके बाद उसने आपबीती अपने पिता को बताई। किशोर को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एक दोस्त घर से घूमने की बात कह कर साथ ले गया था

जानकारी मुताबिक सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके तीन बेटे व 2 बेटियां है। उसका मंझला बेटा, जो कि 17 वर्ष का है, जिसने 7 जून को घर पर आकर बताया कि 6 जून की शाम 4 बजे उसे उसका एक दोस्त घर से घूमने की बात कह कर साथ ले गया था। जब दोनों वहां पहुंचे तो वहां कमरे पर दो अन्य दोस्त भी मौजूद थे। चारों ने वहां शराब पार्टी की। इसी बीच एक दोस्त ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके चेहरे को दांतों से काट दिया। तीनों ने उसके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ कुकर्म किया। रात को पीड़ित किसी तरह छत कूदकर वहां से भाग निकला और घर पहुंच कर आपबीती बताई।