आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया 

0
290
Panipat News/Junior Wing of Arya Girls Public School Panipat
Panipat News/Junior Wing of Arya Girls Public School Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत के जूनियर विंग में शनिवार को कक्षा नर्सरी से पांचवीं की छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न क्रियाकलापों खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को उत्साहित करने के लिए व अन्य छात्राओं को प्रेरणा देने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती के दिखाए गए रास्ते पर चलना व उनके बताए संस्कार व शिक्षण पद्धति का अनुसरण करना विद्यालय की छात्राओं के लिए अनिवार्य है। छात्राओं को संस्कारी और सदाचारी बनाने के लिए विद्यालय के प्रांगण में नित्य हवन यज्ञ किया जाता है।

अज्ञान को हम ज्ञान से ही मिटा सकते हैं

समय-समय पर वैदिक संस्कृति के प्रचार के लिए प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं शिक्षा प्रदान करने का तरीका और छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल इस बात के लिए साक्षी हैं कि छात्राएं आगे चलकर समाज का गौरव निर्माण करती है। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अज्ञान को हम ज्ञान से ही मिटा सकते हैं। उप प्रधानाचार्य अनुभा गुप्ता ने सब की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैसे एक छोटे से दीपक की रोशनी बहुत दूर तक फैलती है इसी प्रकार संस्कार मे नेक कर्मों की चमक भी दूर कर जाती है। जूनियर विंग के प्रभारी रितु गोयल ने छात्राओं व अध्यापकों को बधाई दी व प्रेरणा दी कि हमें अच्छे गुणों को अपनाना चाहिए। रूप की पहुंच आंखों तक है गुण आत्मा को जीत लेते हैं। इस अवसर पर जूनियर विंग का स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook