Aaj Samaj (आज समाज),Junior Master’s Course Launched At PCC Academy,पानीपत : पीएससी एकेडमी में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जूनियर बच्चों को लेकर था। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा दिन प्रतिदिन छोटे बच्चों में संस्कारों की कमी देखी जा रही है। छोटे बच्चे जब मजाक में बड़ों के साथ कुछ ऐसा बर्ताव करते हैं जो कि गलत है हम उसे हंसी मजाक में अनदेखा कर देते हैं एवं बच्चा कहकर बहुत जल्दी माफ कर देते हैं।
छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए।
आज कल मां-बाप के अंदर बच्चों के प्रति लाड प्यार की भावना इस कदर बढ़ गई है कि वह बच्चे को डांट भी नहीं रहा। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने यह चिंता जताई यदि यही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी भविष्य में बड़ों के साथ कुछ ऐसा बर्ताव करेगी जो कि सहन करने योग्य नहीं होगा। राजीव परुथी के अनुसार हमें छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। इसको देखते हुए पीसीसी एकेडमी में जूनियर मास्टर के नाम पर यह कोर्स लॉन्च किया।
कोर्स में सबसे पहले बच्चों के अंदर संस्कारों पर काम किया जाएगा
इस कोर्स में सबसे पहले बच्चों के अंदर संस्कारों पर काम किया जाएगा एवं बड़ों के प्रति प्यार एवं स्नेह की भावना सीखना और मंच पर बिना डरे बोलना एवं जनरल नॉलेज के प्रति जागरूक करना एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान इस तरह से देना कि वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सके, ताकि भविष्य में वह किसी से बात करते हुए डरे ना। इस मौके पर संजना, सिमरन, पलक धमीजा, अनुष्का आदि मौजूद रहे। साथ ही एकेडमी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात