गीता यूनिवर्सिटी में हुआ जूनियर हेकाथान प्रतियोगिता का आयोजन

0
348
Panipat News/Junior Hackathon competition organized in Geeta University
Panipat News/Junior Hackathon competition organized in Geeta University
  • प्रथम आने वाली टीम को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार व तृतीय स्थान पर रही टीम को 51 सौ रुपए व ट्राफी देकर किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गीता यूनिवर्सिटी पानीपत के नवाचार व उधमिता डवलपमेंट सेल के तत्वावधान में यूनिवर्सिटी में जूनियर हेकाथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए हुए करीब 150 छात्रो ने उद्योग संचालन, स्मार्ट सिटी, जल सरंक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन एनर्जी व लीगल प्रैक्टिस सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार व मॉडल प्रस्तुत किए। प्रथम रही टीम को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार व तीसरे स्थान पर रही टीम को 51 सौ रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

तनिष्क व कीर्ति आई आई टी दिल्ली सोनीपत कैंपस सौरभ केआईटी निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर अंकुश बंसल व वीसी डॉ विकास सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। गीता यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रो में यूनिक बिज़नेस आइडिया को बढ़ावा देने के लिए जूनियर हेकाथान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए हुए छात्रो ने सामाजिक समस्याएं जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्मार्ट सिटी, ग्रीन एनर्जी व लीगल प्रेक्टिश पर अपनी पीपीटी प्रदर्शित की व कुछ छात्रो ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं नए स्टार्टअप के लिए एप बनाने वाले छात्रों ने अपनी प्रतुती दी। तनिष्क व कीर्ति आई आई टी दिल्ली सोनीपत कैंपस सौरभ केआईटी निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

ब्राइट स्कॉलर अकेडमी सोनीपत व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूली शामली को सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किया

जूनियर हेकाथान में प्रथम स्थान के लिए ब्राइट स्कॉलर अकेडमी सोनीपत व स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूली शामली को सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किया। द्वितीय स्थान के लिए प्रकाश पब्लिक स्कूल करनाल व ब्राइट स्कॉलर अकेडमी सोनीपत सयुंक्त विजेता, तीसरे स्थान के लिए एमएस सरस्वती स्कूल रोहतक व सैनी पब्लिक सोनीपत सयुंक्त विजेता रहे। वही प्रकाश पब्लिक स्कूल करनाल, एमएस सरस्वती रोहतक व जीवीएम पानीपत की टीम को सांत्वना पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ गुलशन चौहान, डॉ अमित गुप्ता, डॉ वैशाली, डॉ सुनैना, डॉ आंनद, डॉ पूनम, दीपाली व अविनाश भी उपस्थित रहे।