(Panipat News)पानीपत। आर्य पी. जी. कॉलेज के मैदान में जूनियर ब्वॉयज बेसबॉल जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पानीपत बेसबाल संगठन के प्रधान मोहित गोयल श्याम ओवरसीज वाले रहे। रोहित मिटान ज्वाइंट सेक्रेटरी, सोनू कादियान, नरेंद्र सैनी कोषाध्यक्ष, डॉ राजेश पूर्ण आर्य कॉलेज पानीपत, साहिल, अजय देशवाल, सचिन आदि मौजूद रहे।

पहला मैच स्क्वायर एकेडमी व दयाल सिंह के बीच हुआ। दूसरा मैच पाइट एन. एफ.एल. व बाल विकास मॉडल टाउन के बीच हुआ। पहले मैच में स्क्वायर अकादमी ने दयाल सिंह को 2 अंक से हराया। दूसरे मैच में पाइट की टीम ने बाल विकास की टीम को 1 अंक से हराया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि अंशुल कक्कड़, आनंद, रोहित, माधव आदि मौजूद रहे। विक्रम खर्ब संगठन सचिव ने बताया कि पहले भी बेसबॉल संगठन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता रहा है।