कृषि यंत्र पर अनुदान बिल जमा कराने का 20 जुलाई अंतिम दिन

0
276
Panipat News/July 20 the last day for submitting the grant bill on agricultural machinery
Panipat News/July 20 the last day for submitting the grant bill on agricultural machinery

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। मशीनीकरण स्कीम 2022-23 के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान आज 20 जुलाई तक अपना बिल जमा करवा सकते हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेती को सुविधामय बनाने के लिए किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जिला पानीपत के 170 किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर आवेदन किया था।

बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी थी

जिनमें धान बिजाई मशीन के लिए 18, ट्रेक्टर चालित स्प्रे पंप के लिए 19, पावर टिलर के लिए 6, पावर विडर (स्वचालित व ट्रैक्टर चालित) के लिए 114  तथायूमेटिक प्लांटर (मक्का, जौ, गेहूं बिजाई मशीन) के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पात्र किसानों को 10 जुलाई तक अपने बिल सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवाने थे, परंतु किसी कारणवश सभी किसान अपने बिल जमा नहीं करवा सके हैं। इसलिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के महानिदेशक द्वारा पूरे प्रदेश में बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी थी।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष