संयुक्त सचिव भारत सरकार ने ली योजनाओं की समीक्षा बैठक

0
278
Panipat News/Joint Secretary Government of India took review meeting of the schemes
Panipat News/Joint Secretary Government of India took review meeting of the schemes

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों व सम्बन्धित विभागों के साथ योजनाओं को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी उपायुक्तों से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री मातृव वंदना योजना, पोषण अभियान आदि योजनओं को लेकर धरातल स्तर तक योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आजादी से अंत्योदय तक नामित कार्यक्रम 28 अप्रैल से 27 जुलाई तक 90 दिन का यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

 

Panipat News/Joint Secretary Government of India took review meeting of the schemes
Panipat News/Joint Secretary Government of India took review meeting of the schemes

ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों कों योजनाओं का लाभ देने का काम करें

उन्होंने सभी योजनाओं की जानकारी लेने उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में और तेजी लाकर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों कों योजनाओं का लाभ देने का काम करें। बैठक के उपरांत उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त सचिव ने जिन भी योजनाओं को बेहतर ढंग से करने के लिए कहा है, सभी अधिकारी उसका अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बैठक में एसडीएम पानीपत विरेन्द्र ढुल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी व अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।