Panipat News : एक्यूपंचर कैंप में जोड़ों व पीठ के दर्द, सर्वाइकल व माइग्रेन की मरीज ठीक हुए

0
174
Joint and back pain, cervical and respiratory pain got cured in acupuncture camp

(Panipat News) पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार,श्री रामा कृषणा चैरिटेबल ट्रस्ट व डॉक्टर दी और कोटनीस एक्युपंचर हॉस्पिटल लुधियाना द्वारा आयोजित दो दिवसीय एक्यूपंक्चर मेडिकल कैंप में 125 मरीज ने लाभ उठाया। एक्यूपंचर मेडिकल कैंप में जोड़ों के दर्द, सर्वाइकल पीठ दर्द व माइग्रेन के मरीज को मिली राहत। एक्युपंचरीस्ट डॉक्टर प्रियंका मुरार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मरीज असाध्य बीमारियों से पीड़ित थे।

डॉक्टर ने जानकारी दी की जो मरीज पिछले कई वर्षों से ठीक नहीं हो रहे थे एक्यूपंचर के दो दिन के इलाज में उन्हें काफी राहत महसूस हुई। डॉ प्रियंका ने बताया कि मुकेश की उँगलियों का ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण पिछले कई महीनो से उंगलियां नहीं मुड़ रही थी केवल एक दिन के इलाज में उनकी उंगलियां ठीक हो गई। वही पूजा व गुलशन जो घुटने, कंधे का दर्द व माइग्रेन से पीड़ित थे दो दिन के इलाज में ठीक हो गए।

श्री रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के सह सचिव राकेश भयाना ने बताया कि पानीपत में पहली बार एक्यूपंक्चर मेडिकल कैम्प में लोगो ने काफी लाभ उठाया। भयाना ने बताया कि एक्यूपंक्चर पद्धति से लोगों को राहत महसूस हुई वहीं जल्द पानीपत में चैरिटेबल एक्युपंचर क्लीनिक खोला जाएगा। माइग्रेन से पीड़ित गुलशन ने बताया कि पिछले कई महीनों से माइग्रेन का दर्द रहता था दो दिन एक्यूपंचर का इलाज करवाने के बाद 70% तक माइग्रेन ठीक हो गया है।इस अवसर पर डॉ संदीप कुमार,कमल भयाना,सरदार जसपाल सिंह, महासचिव सरदार सुरजीत सिंह व हरभजन सिंह मौजूद रहे।

Panipat News : डेरा बाबा जोध सचियार में तीन दिवसीय विकलांग कैंप का आज समापन समारोह