कोई भी आवारा या बेसहारा नहीं यह गोवंश तो हजारों एकड़ जमीन के मालिक लेकिन इंसानी  लालच के शिकार : स्वामी

0
223
Panipat News/Joginder Swami former District Councilor
Panipat News/Joginder Swami former District Councilor
  • 10-10 गोवंश पकड़ने से जिंदगी भर नहीं खत्म हो सकती यह समस्या अगले महीने से मेयर और पार्षदों के यहां खूंटे गाड़कर बांधेगे 2-2 सांड
Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : पानीपत। कोई भी गोवंश आवारा या बेसहारा नहीं है बल्कि इंसानों की लालच और घटिया मानसिकता का शिकार है, जबकि यह गोवंश हजारों एकड़ जमीन के मालिक हैं। यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि केवल पानीपत जिले में ही सैकड़ों एकड़ जमीन गोचराण की पड़ी है। जिस पर लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं, जबकि उन पर इस गोवंश का अधिकार है।

राजनीति करने का माध्यम ही खत्म हो जाएगा

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गोवंश को गौशाला में शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है, उससे तो लगता है कि जिंदगी भर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। क्योंकि 10 पशुओं को छोड़ेंगे 20 पशु अलग से यहां आकर खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त पानीपत की नियत व सोच बिल्कुल सही है और वह इसका समाधान करना चाहते हैं, लेकिन नगर निगम में बैठे जनप्रतिनिधि ही  इसमें बाधा है क्योंकि यह समस्या अगर खत्म हो जाती है तो उनके पास रोने और इन गोवंश पर राजनीति करने का माध्यम ही खत्म हो जाएगा।

दानवीर लोग ही यहां गौशाला बनाकर खड़ी कर देंगे 

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अजीजूल्लापुर बरसत रोड पर ही कई एकड़ जमीन गोचरण की पड़ी है, जिसके कुछ हिस्से में सामाजिक लोगों द्वारा एक गौशाला भी चलाई जा रही है। अगर गोचरण की भूमि को इस गौशाला से जोड़ दिया जाए  तो किसी फंड की जरूरत नहीं होगी। पानीपत के दानवीर लोग खुद ही यहां गौशाला बनाकर खड़ी कर देंगे और सभी गोवंश वहां पर सम्मान पूर्वक रह सकते हैं इससे दुर्घटनाओं का खतरा खत्म होगा और लोगों की आस्था भी बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि पानीपत के जनप्रतिनिधि इस इतनी बड़ी समस्या को पूरी तरह से नजरअंदाज किए बैठे हैं जबकि हर रोज कोई ना कोई हादसा घट रहा है, लेकिन इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा।