Panipat News जोड़ी नंबर वन नृत्य प्रतियोगिता में छाए आई. बी. महाविद्यालय के विद्यार्थी

0
202
Jodi number one dance competition
पानीपत। हरियाणवी लोक कला व संस्कृति के प्रचार व प्रसार को समर्पित संस्था दादा लख्मीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एस.डी. कॉलेज पानीपत में14 जुलाई 2024 को सूर्य कवि दादा लख्मीचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में जोड़ी नंबर वन पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत, दिल्ली, जींद, कैथल आदि विभिन्न प्रांतों से भाई-भाई, देवर-भाभी, जेठानी देवरानी, सास- बहू, पिता-पुत्री, भाई बहन की कुल 25-30 जोड़ियां ने भाग लेकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में आई. बी. महाविद्यालय से दो जोड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें सुमित (बी.कॉम ऑनर्स) में सागर (बी.ए. ऑनर्स) ने प्रथम स्थान एवं बिट्टू (बी.ए.) व प्राची (एम. ए. इंग्लिश) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। पुरस्कार स्वरूप इन दोनों जोड़ियां को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सुमित व सागर की जोड़ी को विशेष अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. विक्रम कुमार , डॉ. शर्मिला यादव एवं प्रो. रेखा मौजूद रहे।