- कांग्रेस के राज में युवाओं को नौकरी पाने के लिए ब्याज पर रुपए लेने या बेचना पड़ता था अपना किला
- प्रधानमंत्री मोदी के अंधेरे से उजाले में लाने की नीति से प्रभावित होकर जुड़े हैं करोड़ों युवा कार्यकर्ता
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : मनुष्य जिस भी कार्य को करें उसको शिद्दत से करें, क्योंकि अगर कोई भी पदाधिकारी पद लेकर कार्य न करें तो इससे अच्छा है उसे अपने पद को छोड़ने देना चाहिए। उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय छौक्कर के द्वारा आयोजित करवाई गई मीटिंग में उपस्थित पार्टी के पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता व विभिन्न पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भी व्यक्ति को जो पद दिया है उस पद की गरिमा के अनुसार काम करें और पद लेकर भी अगर कार्य नहीं करना हो तो उस पद को ही छोड़ देना चाहिए, क्योंकि पद लेकर कार्य न करना पद की गरिमा को खत्म करना है।
भाजपा अपने एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ा सम्मान देती है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरित होकर बीजेपी को जान देने वालों की लाइन लगी हुई है। डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम सभी को जनसाधारण और समाज के कल्याण को लेकर काम करना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास रूपी अंधेरे को उजाले में बदलने का काम कर रहे हैं तो इससे बड़ी हमारे लिए और क्या प्रेरणा होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और दूसरी पार्टियों में यही फर्क है कि भाजपा अपने एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़ा सम्मान देती है और इसीलिए सभी मिलकर मजदूर, किसान व अन्य हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं।
भाजपा पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का साथ दे रही है
जिला अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि जहां तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा की बात है यह सरकार ने इस तरह से पोर्टल बनाया है, कोई भी किसान ऐसा ना रहे कि जिसकी फसल खराब हुई हो और उसकी गिरदावरी ना हुई हो, क्योंकि जिन किसानों का डाटा मेरी फसल मेरा ब्योरा पर है। कोई कर्मचारी उनके खेत में गिरदावरी करने गया है या नहीं इसका सरकारी डेटा के अनुसार उसका आकलन सरकारी अधिकारियों को अपने आप पता लग जाएगा। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में तो जिन लोगों की फसल खराब होती थी उनकी गिरदावरी नहीं होती थी, बल्कि ऐसे लोगों की गिरदावरी की जाती थी, जिनकी फसलें भी मंडी में ले जाकर बेच भी दी जाती थी और उन्हें खराब दिखाकर मुआवजा भी दिया जाता था। इसमें वह किसान रह जाते थे जो फसलों के खराब होने से पीड़ित होते थे, लेकिन भाजपा पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का साथ दे रही है और बिना भक्त भेदभाव के खराब हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को देने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार में नौकरियां नीलाम होती थी
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर नौकरियां बेचने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार में नौकरियां नीलाम होती थी, बेरोजगार युवाओं के परिजन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी अपने बेटे को नौकरी लगवाने के लिए अपना किला बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर नौकरी दिलाते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद किसी को अपना किला नहीं बेचना पड़ा और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार उन्हें नौकरियां मिली हैं। जिसको लेकर आज युवा पूरी तरह से खुश है। इस अवसर पर डा. अर्चना गुप्ता ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि हम सभी को बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाना है और इसमें पन्ना प्रमुख बनाने है।
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड जरूर देखें
उन्होंने कहा कि आगामी 1 मई से लेकर 15 मई तक सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर 56 घंटे का प्रवास भी सुनिश्चित करना है, ताकि वह लोगों की समस्याएं सुन सके और उनसे हर बात को भी सांझा कर सकें। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम को सभी अपने घर, चौपाल, गली, मोहल्ले, शहर, गांव व हर जगह पर देखने का काम करें, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस आशा और उम्मीद के साथ बोलते हैं वह हमें विभिन्न रूप से अंधकार से उजाले की ओर लाने का हमारे अंदर जोश भरने का काम करते हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संजय छौक्कर, कृष्ण छौक्कर, विनोद छौक्कर, प्रदीप बिहौली, जगदीश रमन, सुशील जिंदल, मनजीत डिकाडला, अशोक कुच्छल, रविंद्र छौक्कर, ऋषि पाल रावल, श्याम बरेजा, राधेश्याम जिंदल, सुभाष शर्मा, श्यामसुंदर बरेजा, रेनू धीमान, पवन शहर मालपुर, संदीप बेनीवाल, राम भतेरी, सुलेख डिडवाड़ा, सरपंच दिलबाग आटा, प्रकाश शहर मालपुर, मुकेश पट्टीकल्याणा, सुखबीरी करहंस के अलावा काफी संख्या में समालखा हलके के विभिन्न गांव और शहर से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।