Job Fair Will Be Held in ITI Panipat : आई टी आई पानीपत में 28 जून 2023 को लगेगा जॉब मेला : डॉ कृष्ण कुमार

0
302
Panipat News-Job Fair Will Be Held in ITI Panipat
Panipat News-Job Fair Will Be Held in ITI Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Job Fair Will Be Held in ITI Panipat, पानीपत: जी टी रोड स्थित राजकीय आईटीआई में 28 जून 2023 को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस केंपस इंटरव्यू के लिए टेकनीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा जेएसजी इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड बावल से आई टी आई में आ रही है। पानीपत आई टी आई के नोडल ऑफिसर कम प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि टेकनीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा जेएसजी इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड बावल की औद्योगिक इकाइयों के लिए आईटीआई पास आउट फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर  ट्रेड के फ्रेशर व अनुभवी छात्रों की जरूरत है। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इस कैम्पस इंटरव्यू में अपना पंजीकरण करवा कर भाग ले सकते है।

 

अपने बच्चों को इस जॉब मेले में भाग लेने के लिए प्रेरित करें

डॉ कुमार ने बताया कि नव चयनित छात्रों को कंपनी की शर्तों के अनुसार अन्य लाभ देय होंगे और चयनित छात्रों को कार्यकुशलता के आधार पर वेतन दिया जाएगा। डॉ कृष्ण कुमार चाहते हैं कि जो छात्र आई टी आई पास कर चुके हैं और इस कैम्पस में भाग लेना चाहते है वे सभी छात्र अपना नवीनतम बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं व 12वीं के ओरिजिनल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आई टी आई पास का ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ-साथ इन सभी की 2-2 फोटो कॉपी साथ में लेकर 28 जून 2023 को सुबह 10 बजे राजकीय आई टी आई पानीपत में पहुंच कर इस कैम्पस का लाभ उठाएं। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने अपने बच्चों को इस जॉब मेले में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।