जेके स्कूल ने आयोजित किया पारितोषिक वितरण समारोह

0
285
Panipat News/JK School organized prize distribution ceremony
Panipat News/JK School organized prize distribution ceremony
  • छात्र जिस भी क्षेत्र जाएं देश पहले रखे : सलूजा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र देश का भविष्य होते है। छात्र की सोच ही देश का निर्माण करती है सभी छात्र सकारात्मक सोच रखे। ये शब्द भाजपा प्रदेश प्रमुख भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान गजेन्द्र सलूजा के रिफाइनरी रोड कच्चा कैंप स्तिथ जेके विद्यामंदिर के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। गजेन्द्र सलूजा ने कहा कि छात्र शिक्षा पूरी करने के बाद जिस भी क्षेत्र में जाए वाह राष्ट्र को प्रथम रखकर कार्य करे। उन्होंने छात्रों को अच्छी तरह शिक्षा प्राप्त करे। देश को विकसित देश बनने में शिक्षा का विशेष महत्व है।

मेधावी छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया

गजेन्द्र सलूजा ने मेधावी छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। स्कूल संचालक राजेश सैनी ने मुख्य अतिथि का शॉल,  माला व अंग वस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल गीता सैनी ने स्कूल की प्रोग्रेस रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा ज़िला मिडिया प्रमुख ईश कुमार राणा,  महेन्द्र प्रताप, मनीष सैनी, सुभाष मनचंदा कपिल शर्मा भालसी साथ रहे।