JJP’s Youth District Head Tipu Pauriyan : जेजेपी युवा जिला प्रधान बनने पर टीपू पौड़ियां ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जताया आभार

0
322
Panipat News-JJP's Youth District Head Tipu Pauriyan 
Panipat News-JJP's Youth District Head Tipu Pauriyan 
Aaj Samaj (आज समाज),JJP’s Youth District Head Tipu Pauriyan, पानीपत: जननायक जनता पार्टी ने युवा विंग की 22 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, जिसमें पानीपत जिले से टीपू पौड़ियां को लगातार तीसरी बार युवा जिला प्रधान बनाया गया। गौरतलब है कि टीपू पौड़ियां पहले दो बार जननायक जनता पार्टी के पानीपत शहरी क्षेत्र के युवा जिला प्रधान के पद पर रहे ,है लेकिन इस बार उन्हें पूरे जिले का युवा जिला प्रधान बनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने पानीपत जिले के नेताओं व राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, हल्का अध्यक्ष पानीपत ग्रामीण धर्मबीर राठी, समालखा हल्का अध्यक्ष बिजेंदर करहंस, युवा प्रदेश सचिव मनु मान, इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल के साथ दिल्ली जजपा के कार्यालय पर पहुँच कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया।