जिला पानीपत के हल्का समालखा में जेजेपी का बढ़ता कुनबा

0
309
Panipat News/JJP's growing clan in Halka Samalkha of district Panipat
Panipat News/JJP's growing clan in Halka Samalkha of district Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री निवास पर लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में शुक्रवार को समालखा से इनेलो के शहरी अध्यक्ष लेखराज खट्टर, वार्ड 10 से पार्षद मनीष बेनीवाल, वार्ड 11 से पार्षद पति विपिन छाबड़ा ने दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर पानीपत जिला अध्यक्ष सुरेश काला, देवेंद्र कादियान, समालखा हल्का अध्यक्ष बिजेंद्र करहंस, शहरी अध्यक्ष सुभाष धीमान, पार्षद नरेंद्र सूरा, अंकित कुराड़ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: प्रेम व भाईचारा समाज को जोड़ने का कार्य करता है: विजय जैन

ये भी पढ़ें: किसानों ने सचिवालय के बाहर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें: निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

 Connect With Us: Twitter Facebook