चौधरी सतबीर सिंह कादियान की पुण्यतिथि पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

0
158
Panipat News/JJP workers paid tribute on the death anniversary of Chaudhary Satbir Singh Kadian
Panipat News/JJP workers paid tribute on the death anniversary of Chaudhary Satbir Singh Kadian
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पूर्व स्पीकर हरियाणा विधानसभा व पूर्व इफको चेयरमैन चौधरी सतबीर सिंह कादियान जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र देवेंद्र कादियान ने हवन कर परिवार के साथ उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ में जेजेपी प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। इसी के साथ जेजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी हवन में आहुति डालकर व पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सतबीर कादियान को याद किया। साथ में उनकी कार्यशैली व नीतियों को बताया उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता आज भी याद करती हैं।
सतबीर कादियान तीन बार विधायक चुने गए और 2001 में चौटाला सरकार में विधानसभा स्पीकर बनाए गए और एकबार पूरे भारत के इफको के चेयरमैन पद पर चुने गए। देवेंद्र कादियान ने सभी रिस्तेदारो व साथियों का पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया।