आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पूर्व स्पीकर हरियाणा विधानसभा व पूर्व इफको चेयरमैन चौधरी सतबीर सिंह कादियान जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र देवेंद्र कादियान ने हवन कर परिवार के साथ उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ में जेजेपी प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। इसी के साथ जेजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी हवन में आहुति डालकर व पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सतबीर कादियान को याद किया। साथ में उनकी कार्यशैली व नीतियों को बताया उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता आज भी याद करती हैं।
सतबीर कादियान तीन बार विधायक चुने गए और 2001 में चौटाला सरकार में विधानसभा स्पीकर बनाए गए और एकबार पूरे भारत के इफको के चेयरमैन पद पर चुने गए। देवेंद्र कादियान ने सभी रिस्तेदारो व साथियों का पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल