जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

0
319
Panipat News/JJP leader Satbir Kharb commits suicide 
Panipat News/JJP leader Satbir Kharb commits suicide 
  • मृतक सतबीर गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों से मानसिक रूप से परेशान था
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव नारा निवासी और जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या कर ली। उन्होंने गांव की एक महिला उसकी 2 बेटियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लगाए आरोप है। सूत्रों के मुताबिक मृतक सतबीर गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों से मानसिक रूप से परेशान था, जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाया। मृतक का मरने से पहले अस्पताल से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपनी मौत के जिम्मेदार लोगों के नाम लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए

जानकारी के अनुसार नारा गांव निवासी और जेजेपी नेता सतबीर खर्ब बुधवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल मृतक का शव पानीपत के शव गृह में रखवाया गया। पुलिस द्वारा जल्द ही कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।