आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जजपा के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान ने कहा कि युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं। जजपा की छात्र इकाई इनसो अपना स्थापना दिवस जयपुर में मनाने जा रहीं है युवाओ को  ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने की अपील की। कादियान बृहस्पतिवार को स्थानीय ब्लूजे रेस्टोरेंट में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। देवेन्द्र कादियान ने युवाओं से आह्वान किया कि वो पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने का काम करें।

 

 

Panipat News/JJP leader Devendra Kadian

एक बूथ दस यूथ की मुहिम चलाई जाएगी

उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक बूथ दस यूथ की मुहिम चलाई जाएगी और जोन बना के प्रभारी भी नियुक्त किए जाएगें। ताकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती मिले और गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। हल्के के जो भी विकास कार्य है वो आप लोग मुझे बताए ताकि वो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी मिलकर उनको पूरा करवाने का काम करेंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र जेलदार, सोनू छोकर, अमित, रवि चुलकाना, अभिषेक गढ़ी त्यागयान, सदीप, अमित, राहुल, विशाल आदि मौजूद रहे।