Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian News, पानीपत :जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने समालखा हल्के का दौरा किया। वहीं गांव हलदाना में विकास चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जजपा की सदस्यता ली। कादियान ने हरिजन चौपाल में ग्रामवासियों को संबोधित कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार में रहते हुए किसानों, मजदूर, कामगार, व्यापारी, कर्मचारी व बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने बारे किए गए कार्यों आज जनता के सामने बताया प्राइवेट सेक्टर में 75 पर्सेंट रिजर्वेशन रिवेन्यू रिकॉर्ड को पूरी तरह से ऑनलाइन करना के बारे में जनता को बताया व भविष्य में भी जनता के हित के कार्य करते रहेंगे। देवेंद्र ने कहा कि पहले जनता मेरी कार्यशैली देख ले व मुझ से सामाजिक कार्य करवाओ और बाद में वोट देने का फैसला लेना इस पर सभी ग्रामवासियों ने देवेंद्र कादियान की खूब सराहना की।
गांव वालों ने देवेंद्र कादियान के सामने गांव की समस्याएं रखी
इस अवसर पर गांव वालों ने देवेंद्र कादियान के सामने गांव की समस्याएं रखी, गांव कि प्रमुख समस्या जिसमें जोहड़, बिजली, सचिवालय, हलदाना महावटी रोड का मौके पर संबंधित अधिकारियों से बात कर के जल्दी करवाने का आदेश दिया। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी समालखा हल्का के अध्यक्ष सुभाष धीमान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मास्टर अजमेर, वरिष्ठ नेता लेखराज खट्टर, सरपंच देवेंद्र, आईटी सेल जजपा करनाल लोकसभा के प्रभारी आजाद बरहमपुर मास्टर धर्मचंद धर्मेंद्र पावटी रविंद्र मीणा, सूरजभान, राजवीर नरवाल, रियासत सुरेंद्र छोकर, रोशन लाल, मोहन, रामेश्वर, सतीश, दुलीचंद, मामचंद, लालचंद सुंदर, नवीन, ब्रह्मपाल, अशोक नंदलाल, विक्रम, बबलू बलबीर ,राज सिंह, ओमप्रकाश फौजी आदि व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’
यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल