JJP leader Devendra Kadian : पानीपत ग्रामीण नूरवाला की कॉलोनियों का जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने किया दौरा

0
294
Panipat News-JJP leader Devendra Kadian
Panipat News-JJP leader Devendra Kadian
Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian,पानीपत : जेजेपी उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने नूरवाला की कॉलोनियों में अपने कार्यकर्ताओं के घर जलपान ग्रहण कर अपने साथियों का हालचाल जाना। जजपा नेता ने अपने सभी पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया की जेजेपी बीजेपी गठबंधन में ग्रामीण हल्के में विकास कार्य करवा रहे है हल्के के लोगों के कार्य में वे हर समय लगे रहते है मेरे कार्यकर्ता साथी किसी भी समय मुझे फोन कर सकता है में आपका ही भाई बेटा हु आपके हर कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा। कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से कादियान का स्वागत किया उन्होंने अपनी अपनी समस्याओं को देवेंद्र कादियान के समक्ष रखा उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्याओं का हल करने को कहा। इस मौके पर जसविंदर सिंह पाल, निर्मल सिंह, लवली, मेहता सिंह, इंद्रपाल चौहान, ईशम पांचाल, ललित सिंगला, कमल तोमर, सोनू आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।