आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। जजपा पार्टी संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला,  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के निर्देशानुसार जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश काला ने सेक्टर 6 स्थित निवास स्थान पर पार्टी के सभी जिला प्रकोष्ठों के संयोजक व अन्य पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा की और समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने जिले के सभी सैलों के संयोजक के साथ विचार विमर्श किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव सांझा किए। पार्टी के साथ आम जनमानस को जोड़ने का मंत्र सभी को दिया।

जिले के सभी प्रकोष्ठों का विस्तार जल्द ही किया जाएगा

गौरलतब है कि जननायक जनता पार्टी ने हाल ही में दो दिवसीय संवाद गौष्ठी कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किया था, जिसमें प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश व जिला प्रवक्ता, आइटी सैल संयोजकों ने हिस्सा लिया था। जिला अध्यक्ष सुरेश काला कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देशानुसार सभी को मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना है और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रकोष्ठों का विस्तार जल्द ही किया जाएगा और यह कार्य अगले 15 दिन में पूरा करना है। सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक संगठन में कर्मठ एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका दें और ऐसे साथियों को संगठन में जोड़ें जो पार्टी की नीतियों का फील्ड में और सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार करें।

प्रत्येक पखवाड़े में एक-एक मीटिंग अवश्य आयोजित की जाएगी

उन्होंने कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर सक्रियता बढ़ानी होगी तथा प्रत्येक पखवाड़े में एक-एक मीटिंग अवश्य आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों व सरकार के कार्यों को फील्ड और सोशल मीडिया पर पर ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार करे। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन में जनभागेदारी निभाने के लिए ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ें। सुरेश(काला) जी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ 15 दिन में संगठन विस्तार की सूची बनाकर दें, जिसे पार्टी प्रदेश मुख्यालय को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा।

पार्टी लगातार बेहतरीन कार्य व बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है

जिला अध्यक्ष ने बताया की कि जननायक जनता पार्टी लगातार बेहतरीन कार्य व बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में भी ने भारी जीत हासिल की है, जिससे पार्टी की नीतियों पर मोहर लगी है व पार्टी लोकप्रियता सिद्ध होती है। हमें ऐसे ही साथ मिलकर इस विकास के पहिये को और आगे ले जाना है। आज की बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश(काला) ने बताया कि हमें ऐसे ही ताऊ की विचारधारा को व लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली को आम जनमानस तक पहुंचाते रहना है साथ ही संगठन के विस्तार के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करना है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष गीता पलडी, सुरेंद्र(धौला) हल्का अध्यक्ष इसराना, धर्मबीर राठी हल्का अध्यक्ष पानीपत ग्रामीण,सोहन लाल बठला हल्का अध्यक्ष पानीपत शहरी,मदन लाल मजोका हल्का अध्यक्ष पानीपत ग्रामीण अर्बन,सुभाष शर्मा हल्का अध्यक्ष समालखा, मास्टर अजमेर पावटी, अमरीश ख़ान, अजय बिंझौल, जयदेव नौल्था, टीपू पौड़ियां, बिजेंद्र करहंस, नरेंद्र सूरा, सरदार गूरविंद्र सिंह, मास्टर महिपाल, आज़ाद बहरामपुर, कप्तान जागलान, बलराज देशवाल,मनु मान,शैंकी त्यागी, इत्यादि सभी सैलों के संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन