पाइट में पढ़ाई के साथ कमाएं भी, 5जी लॉन्‍च होते ही जियो में मिलेगी नौकरी

0
386
Panipat News/Jio team reached Piet College Panipat
Panipat News/Jio team reached Piet College Panipat
  • पानीपत के पाइट कॉलेज में पहुंची जियो की टीम
  • बच्‍चों में दिखा उत्‍साह, बीबीए, बीसीए और एमबीए के छात्र-छात्र अपनी फीस के खर्च आसानी से निकाल सकेंगे
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत(समालखा)। अच्‍छा स्‍मार्टफोन बीस हजार रुपये से कम नहीं आता। कॉलेज जाने वाले स्‍टूडेंटस के सामने फीस के अलावा अन्‍य दूसरे भी हजार खर्चे होते हैं। स्‍टूडेंटस चाहते हैं कि वे पढ़ाई करने के साथ ही पेरेंटस का आर्थिक रूप से ही कुछ न कुछ सहयोग करें। आगे करिअर के लिए अनुभव हासिल करें, लेकिन अवसर नहीं मिल पाता। रिलायंस जियो कंपनी ने इस बार 5जी लॉन्चिंग के लिए इन्‍हीं स्‍टूडेंटस के लिए एक बड़ी पहल की है। देश के कॉलेजों में पढ़ रहे एक लाख स्‍टूडेंटस को कमाने का मौका दिया जा रहा है। कॉलेज में सेकिंड ईयर में पढ़ रहे स्‍टूडेंट़स को 5जी लॉन्चिंग से जोड़ रहे हैं। एक साल तक प्रशिक्षण के साथ-साथ आय भी कमा सकेंगे।

जियो कंपनी के मैनेजर छात्र-छात्राओं का इंटरव्‍यू लेने पहुंचे

5जी की लॉन्चिंग के वक्‍त इन्‍हीं में से हजारों नवयुवकों को भर्ती भी कर लिया जाएगा। पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में जियो कंपनी के मैनेजर छात्र-छात्राओं का इंटरव्‍यू लेने पहुंचे। पाइट के सौ से ज्‍यादा बच्‍चों का चयन भी कर लिया गया है। पढ़ते हैं किस तरह रिलायंस जियो रोजगार दे रही है। किस तरह बच्‍चों का सिलेक्‍शन हो सकता है। बीबीए सेकिंड ईयर में पढ़ रही प्राची पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसा काम करना चाहती थी, जिससे वह खुद का खर्चा उठा सके। जॉब करती तो पढ़ाई छूटती। ऐसा करना संभव नहीं था। पाइट में ही जब उसे पता चला कि रिलायंस जियो कंपनी की तरफ से कुछ ऑफर है तो सेमिनार हॉल में पहुंची।

कॉलिंग व एप पर काम करते हुए बच्‍चे एक महीने में बीस हजार रुपए तक कमा सकते हैं

सेमिनार हॉल खत्‍म होते-होते उसने ठान लिया था कि वह जियो के साथ काम करेगी। दरअसल, कंपनी की ओर से एक साल की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी में जियो के इलेक्‍ट्रोनिक्‍स कम्‍युनिकेशन की किट मुहैया कराई जाती है। कस्‍टमर्स का डाटा होता है। कॉलिंग व एप पर काम करते हुए बच्‍चे एक महीने में बीस हजार रुपए तक कमा सकते हैं। प्राची की तरह पाइट के सौ से अधिक बच्‍चों ने इस अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया। इन्‍हीं में से कई बच्‍चों को परीक्षा से एक साल बाद नियमित भी कर दिया जाएगा। कोई मैनेजर बनेगा, कोई भविष्‍य में बड़ा लीडर बनेगा।

5जी लॉन्‍च के समय बूम आएगा

दरअसल, 5जी लॉन्‍च के समय मोबाइल की नई क्रांति आएगी। करोड़ों लोग इसी नेटवर्क पर जुड़ेंगे। इस सर्विस को उपलब्‍ध कराने के लिए उस समय लाखों लोगों की जरूरत होगी। रिलायंस जियो ने इस जरूरत को अभी से समझ लिया है। इसी वजह से कॉलेजों में जाकर भर्ती की जा रही हैं। रिलायंस के 1100 सेंटर से यह भर्ती की जा रही है।

महिलाओं के लिए जेसीए विकल्‍प

रिलायंस के सेंटर मैनेजर सुशील मेहता ने बताया कि महिलाओं के लिए विशेष योजना लॉन्‍च की गई है। जेसीए यानी जियो कस्‍टमर एसोसिएट। इसमें महिलाओं को एप की सुविधा दी जाएगी। उन्‍हें उसका एडमिन बनाया जाएगा। इसी एप के माध्‍यम से महिलाएं जियो के उपभोक्‍ताओं तक रिचार्ज, कन्‍वर्जन और अन्‍य जियो की सुविधाएं पहुंचा सकेंगी। इसके बदले में उन्‍हें नियमित राशि मिलेगी। इस तरह महिलाएं अपने घर के लिए आर्थिक सहयोग कर सकेंगी।

बच्‍चों ने उत्‍साह दिखाया है

पाइट में कारपोरेशन रिलेशंस एवं प्‍लेसमेंट सेल के निदेशक रितेश सिंगला ने बताया कि इस योजना में बच्‍चों ने काफी उत्‍साह दिखाया है। बच्‍चा अगर चाहे तो एक महीने में बीस से तीस हजार रुपये कमा सकती है। ट्रेनिंग अलग से मिलेगी। इससे एक साल बाद उसे आसानी से नौकरी मिल जाएगी। 5जी लॉन्चिंग के समय उसका अनुभव काम आएगी। उसे आगे बढ़ने के और अवसर मिलेंगे।

छात्राओं ने ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन कराया

पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि छात्राओं ने ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन कराया है। छात्राएं घर बैठे आमदनी कर सकती हैं। बीबीए और एमबीए के छात्र-छात्राओं को सेल्‍स की स्किल पर प्रशिक्षण मिलेगा। इसका आगे उन्‍हें फायदा होगा। 5जी लॉन्‍च के समय मैनेजर लेवल तक नौकरी मिल सकती है।