आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इस स्कूली उत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अद्भुत हिस्सेदारी को बखूबी निभाया। बच्चों ने अपने गीतों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न नमूनों जैसे गणेश वंदना, समूह नृत्य, शिव तांडव को अपने नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। नन्हे कलाकारों ने तो अपना जादू दिखा कर  खुशी का समां ही बांध दिया। विभिन्न वेशभूषा के कार्यक्रम ने तो दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि वे बहुत देर तक तालियां बजाते रहे।

अकादमिक व खेलों में अपना बल दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया

इस पावन बेला पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज और विशेष अतिथि विनय जैन प्रसिद्ध उद्योगपति ड्रीम होम, जैवी होम ने शिरकत की। इन सभी के आगमन पर जैन स्कूल सोसायटी के द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति ने वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य अभिभावकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्यां नीलम गक्खड़ द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अतिथियों के द्वारा स्कूल के अकादमिक व खेलों में अपना बल दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।