Jinvani Vidya Bharti School में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

0
383
Panipat News/Jinvani Vidya Bharti School
Panipat News/Jinvani Vidya Bharti School
Aaj Samaj (आज समाज),Jinvani Vidya Bharti School,पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सी. सै. स्कूल के प्रांगण में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जैसा कि सभी को पता ही है कि इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो चुका है, लेकिन कुछ अभिभावक चाहते हैं कि हमारे बच्चे पढ़ाई के अलावा कुछ और रचनात्मक कलाएं सीखे। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को बिना आग के खाना बनाना, संगीत कला, कलाकृति, नृत्य, योगा और ऐसी कलाएं सीखाई जा रही हैं जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बन सके और जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके। स्कूल प्रधानाचार्या नीलम गक्खड़ भी समय -समय पर उन्हें विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाती रहती है। इस शिविर में प्रीति, शालिनी, अनु, ज्योति,मीना, कोमल आदि सभी अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

यह भी पढ़ें : 9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook