Aaj Samaj (आज समाज),Jind Tiranga Yatra,पानीपत:
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर जींद में गुरुवार को निकाली जाने वाली विशाल तिरंगा यात्रा के लिए पानीपत से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और शहर वासी कारों के लंबे काफिले के साथ जींद के लिए रवाना हुए। कारों के काफिले को आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सनौली रोड स्थित कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि जींद निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश है और पानीपत जिला के चारों हलकों से अलग-अलग काफिलों के साथ पार्टी कार्यकर्ता एवं जिला वासी जींद तिरंगा यात्रा के लिये रवाना हो रहे है।
- सनौली रोड स्थित कार्यालय से कारों के लंबे काफिले के साथ जींद के लिए रवाना हुए कार्यकर्ता
- रवाना होने से पहले आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक हुए मीडिया से रूबरू
हरियाणा में बदलाव के दौर के शुरुआत होगी
तिरंगा यात्रा में आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। वहीं आप के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि जींद में आप द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा के बाद हरियाणा में बदलाव के दौर के शुरुआत होगी। हरियाणा में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से बाहर करके आम आदमी पार्टी को मौका देने का काम करेगी। इस अवसर पर देवेंद्र सलूजा, मनमोहन सिंह, हरीश बजाज, हरी सलूजा, पवन गर्ग, राजबीर सिंह, जोनी चावला, राजकुमार मिगलानी, मामन सिंह, असद खान व हनी नारंग आदि मौजूद रहे।