Aaj Samaj (आज समाज),Jind Tiranga Yatra, पानीपत: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में बदलाव की शुरुआत करने वाली जींद की ऐतिहासिक धरती पर आप द्वारा 8 जून को निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश है। जींद तिरंगा यात्रा में आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। पानीपत जिला से भी हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं जिला वासी जींद तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
काफिलों के साथ 8 जून को सुबह जींद के लिये रवाना होंगे
जिला के चारों विधानसभा हलकों से सभी कार्यकर्ता बसों व कारों के काफिलों के साथ 8 जून को सुबह जींद के लिये रवाना होंगे। राकेश चुघ बुधवार को जीटी रोड स्थित पीवीआर के पास जनता प्रीमियम रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राकेश चुघ ने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हताश व परेशान हो चुकी है। हरियाणा की जनता भी दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पाने की हकदार है। उन्होंने कहा कि जींद में निकाली जाने वाली विशाल तिरंगा यात्रा के बाद हरियाणा की राजनीति में बदलाव का नया दौर शुरू होगा और जनता 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनाने का अभी से मन बना चुकी है।
राजनीतिक बदलाव में अपना सहयोग अवश्य दे
इस मौके पर राकेश चुघ ने पानीपत जिला वासियों से भी आह्वान किया कि वे भारी संख्या में जींद में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होकर प्रदेश में होने वाले राजनीतिक बदलाव में अपना सहयोग अवश्य दे। वहीं आप के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में भारी जोश व उत्साह बना हुआ है। जींद में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में बहुत भारी संख्या में पानीपत जिला सहित प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अवसर पर दीपक बगा, सुरेंद्र शर्मा, राजीव कंसल, नीलम परणामी व शालु परणामी आदि मौजूद रहे।