स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका, वीरांगना थी झलकारीबाई : ओमवीर सिंह पंवार

0
261
Panipat News/Jhalkari Bai was the heroine of the freedom struggle: Omvir Singh Panwar
Panipat News/Jhalkari Bai was the heroine of the freedom struggle: Omvir Singh Panwar
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत नूरवाला के हरिसिंह चौक स्थित हरिसिंह कॉलोनी के पार्क वार्ड नं. 2 में  कोरी-कोली समाज का गौरव मानी जाने वाली शहीद वीरांगना झलकारीबाई के 192वे जन्मोत्सव मे बतौर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी के प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना झलकारीबाई के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरी समाज के मांगेराम कोरी, रामकुमार शमशेर बाल्मीकि ने की। कार्यक्रम में कोरी समाज के काफी संख्या में महिलाएं व गणमान्य व्यक्तियों सहित युवा भी उपस्थित रहे।

बुनकर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहा उनका जीवन

कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पंवार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, वहीं उन्होंने फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका, वीरांगना थी झलकारीबाई और बुनकर समाज के लिए उनका जीवन प्रेरणा स्रोत रहा। इस अवसर पर देशरज कोली, तुलाराम कोली, चेतन कोली, लालचंद दूहन, सत्यपाल नरवाल, भानू तोमर, विकास कर्ण, सुरेन्द्र बाल्मीकि, पदम् सिंह, पंडित रोशनलाल आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook