पानीपत के समालखा में दो घरों से आभूषण तथा नगदी चोरी

0
327
Panipat News/Jewelery stolen from two houses in Panipat's Samalkha
Panipat News/Jewelery stolen from two houses in Panipat's Samalkha
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गांव देहरा में बीती रात को चोरों ने एक घर से सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में महिला गुड्डी ने बताया कि वह पति और बच्चों के साथ बरामदे में सो रही थी। गर्मी से बचने के लिए तुफान पंखा लगाया हुआ था। सुबह जब वो उठे तो कमरे में रखे हुए संदुक की कुंडी टूटी हुई थी और उसमें से सामान गायब था। जिसमें करीब 52,800 रूपये, एक मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगुठी, एक गले का सेट, 1 टीका, एक जोड़ी चांदी की पाजेब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Panipat News/Jewelery stolen from two houses in Panipat's Samalkha
Panipat News/Jewelery stolen from two houses in Panipat’s Samalkha

डाक्टर के घर से हजारों की नगदी व आभूषण चोरी

वहीँ, चोरों ने पंचवटी कालोनी में एक डाक्टर के घर से हजारों की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में गुरमीत सिंह निवासी करनाल ने बताया कि उसकी पत्नी सरकारी अस्पताल समालखा में डाक्टर है। पिछले सप्ताह ही पंचवटी कालोनी गली न. 7 में शिफ्ट हुए हैं। चोर उनके घर से करीब पच्चीस हजार रूपये की नगदी, दो सोने की अंगुठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉपस, एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए तफतीश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष