एचएसवीपी पानीपत में कार्यरत जेई 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू

0
270
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन कार्यालय में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सुनील मेहला को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी जेई एक ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिसे रंगे हाथ टीम ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ करनाल एसवीबी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जानकारी मुताबिक समालखा कस्बे के गांव चुलकाना निवासी राजेश कुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत दी में बताया था कि एचएसवीपी में कार्यरत जेई सुनील मेहला उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। जेई उसके द्वारा किए गए काम के बिल पास करवाने की एवज में यह रुपए मांग रहा था। वह जेई को इसके लिए टालता रहा, मगर रुपए न मिलने पर उसके बिल पास नहीं हो रहे थे। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को सुनील मेहला को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष