Aaj Samaj (आज समाज),JCB Running In The Refinery Area,पानीपत : जिला नगर योजनाकार विभाग पानीपत ने रिफाइनरी के नजदीक विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया। इस कार्रवाई में सैकड़ों लेबर क्वार्टर जमींदोज किए गए। मंगलवार दोपहर बाद जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम सहायक जिला नगर योजनाकार अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में रिफाइनरी के नजदीक विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों को गिराने के लिए पहुंची थी। इस मौके पर अजय कटारिया एसडीओ सिंचाई विभाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सदर थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा दल बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

विभाग की टीम को अपने क्षेत्र में देखकर लोगों में हड़कंप मच गया

जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम को अपने क्षेत्र में देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। विभाग द्वारा ऐसी कार्रवाई करते देख कई दुकानदार अपनी दुकानों का स्टर बंद कर अपने घर चले गए। सबसे पहले जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने सीआईएसएफ कॉलोनी के सामने विकसित की गई कॉलोनी में लगभग 40 के करीब लेबर क्वॉर्टरो को गिराया गया। उसके बाद टीम साथ में बनी वीआरसी कंपनी की कॉलोनी में पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहां पर टीम द्वारा लगभग 50 लेबर क्वॉर्टर तोड़े गए। इसके बाद जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पी-25 प्रोजेक्ट गेट के सामने पहुंची और अपनी कार्रवाई में जुट गई । यहां टीम द्वारा पूरी कॉलोनी ध्वस्त की गई जिसमें लगभग 60-70 लेबर क्वार्टर बने थे।

वर्जन

रिफाइनरी क्षेत्र में आज विभाग द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है। इनको पहले निर्माण न करने के समन दिए गए थे परंतु इन्होंने इस और कोई ध्यान नही दिया। आज विभाग द्वारा कई जगह कार्रवाई की गई। वीआरसी कंपनी ने कॉलोनी बनाने के लिए सीएलयू  अप्लाई कर रखी है। कंपनी के कुछ क्वार्टर तोड़ दिए गए हैं । परंतु कंपनी के अधिकारियों द्वारा फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा है। इसलिए यहां कार्रवाई कम की गई है ।
अशोक कुमार, सहायक जिला नगर योजनाकार अधिकारी पानीपत।