आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती के उपलक्ष्य पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 11 अप्रैल, मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से चौक का नाम रखेंगे एवं उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे। यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी ने बताया कि राज्य स्तर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के उपलक्ष पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता नायब सिंह सैनी सांसद कुरुक्षेत्र करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक गुरनाम सिंह सैनी प्रधान सैनी समाज कुरुक्षेत्र होंगे तथा संपूर्ण हरियाणा से पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सैनी समाज के गणमान्य व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति जो महात्मा ज्योतिबा फुले में आस्था रखते हैं कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने शहर वासियों से आह्वान किया कि 11 अप्रैल मंगलवार को 10:00 बजे कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के नजदीक सैनी समाज भवन में पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन