पोषण जागृति माह के रूप में मनाया जाएगा जनवरी माह: एडीसी

0
331
Panipat News/January will be celebrated as Nutrition Awareness Month: ADC
Panipat News/January will be celebrated as Nutrition Awareness Month: ADC
  • जागरूकता शिविर, महिला गोष्ठी व प्रतियोगिताएं रहेंगी जागृति माह का हिस्सा

 

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जनवरी का महीना पोषण जागृति माह के तौर पर मनाया जाएगा। यह पोषण जागृति माह पूरे जनवरी के महीने तक नियमित रूप से चलेगा। अलग -अलग सप्ताह में विभिन्न विषयों पर सेमीनार, महिला गोष्ठी आयोजित होंगी। पोषण जागृति माह को प्रभावी बनाने के लिए जिला, खंड व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषण मुक्त जिले की परिकल्पना के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव से लेकर शहर तक जागरूकता रैलियों और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।

 

योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियों का संचालन किया जाएगा

पोषण जागृति माह में आंगनवाडियों के साथ-साथ पंचायत, पालिका, तहसील से लेकर जिला स्तर पर आयोजन की रफ्तार तेज की जाएगी। पोषण के प्रति जागरूकता को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर व पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। कुपोषण से लड़ने के लिए पंचायतों, जन स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीन कुमारी ने बताया कि पोषण जागृति माह के तहत सभी केंद्रों पर पोषण और अनिमिया को लेकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। अलग-अलग खंडों में प्रतिदिन छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से कुपोषण के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।

 

शिविर आयोजित किए जाएंगे

अभियान के तहत बच्चों के पोषण के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चैकअप, एचबी टैस्ट के अलावा हाथ धोने के प्रति जागरूक किय जाएगा। कुपोषित बच्चों को उचित आहार देने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग की ओर से योग सत्र और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण मटका रैली का भी आयोजन किया जाएगा। पोषण जागृति माह के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के दायरे में उगाई जाने वाली सब्जियां पोषक तत्वों, हरी सब्जियों, सहजन, करौंदा और नींबू के गुणों के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा।

 

मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे

पोषण अभियान की जिला संयोजक डॉ. श्रेया ने बताया कि पोषण के गानों के माध्यम से लोगों को व खास तौर पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इस पोषण जागृति माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे। पोषण जागृति माह के दौरान फल, सब्जियों की गुणवत्ता की जानकारी दी जाएगी, ताकि बच्चों की पौष्टिक आहार के प्रति रूचि बढ़ सके। सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। खिलौनो की प्रदर्शनी, कम कीमत में तैयार होने वाली रेसिपी का प्रदर्शन भी पोषण जागृति माह का हिस्सा रहेगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मधुबन में देखेंगे कबड्डी

ये भी पढ़ें :सिरसा के गांव चौटाला के लोग ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Connect With Us: Twitter Facebook