खण्ड स्तर पर परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित लगने वाले हैल्प डेस्कों का 20 जनवरी अंतिम दिन

0
229
Panipat News/January 20 is the last day for the help desks related to family identity card at block level.
Panipat News/January 20 is the last day for the help desks related to family identity card at block level.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित समस्याओं के निवारण हेतु एवं नए परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए पिछले 15 दिन से खण्ड स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा हैल्प डेस्क लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर ये हैल्प डेस्क 20 जनवरी तक ही लगाए जाएंगे।

अंत्योदय केन्द्र पर अभी ये हैल्प डेस्क आगे के लिए भी जारी रहेंगे

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोग जिनके परिवार पहचान पत्रों में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही थी, वे लोग आज खण्ड स्तर पर लगने वाले हैल्प डेस्कों पर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए अंत्योदय केन्द्र पर अभी ये हैल्प डेस्क आगे के लिए भी जारी रहेंगे।