(Panipat News) पानीपत। गोलोकवासी स्वामी विशुद्धानंद महाराज की प्रेरणा से जनसेवा दल कार्यालय में आयोजित समारोह में मंच पर स्वामी राजेंद्र रत्न, भागवत भूषण राधे राधे महाराज, ब्रह्मऋषि, किशोर की विधमंता
में धार्मिक प्रवचन हुए। मासिक समारोह में नगर के लोकप्रिय विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जन सेवा दल की सेवाएं सराहनीय हैं। जहां मासिक राशन विधिवत बांटा जा रहा है।

वहीं आशियाना के माध्यम से बेसहारा 42 लोगों की शानदार ढंग से सेवा की जा रही है। नगर में अनाथालय की योजना है जो कि जनसेवा दल के संरक्षण में चलेगा। समारोह में समाजसेवी हरपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा जन सेवा दल की उन आवश्यक मांगों की पूर्ति होगी जो समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। समारोह में प्रधान कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा, समाजसेवी अतिथि मदन डुडेजा, सुभाष एलावादी आदि ने मुख्य अतिथियों को सम्मान का पटका पहना पहनाकर स्वागत किया। सभी कार्डधारकों को मासिक राशन वा शिवरात्रि पर्व का मीठे वा रसीले आमों का प्रसाद बांटा गया।

इससे पूर्व आज ही हरियाली अमावस होने के कारण खीर प्रसाद भी बांटा गया। चमन गुलाटी ने जनसेवा दल वा आशियाना में चल रहे सेवा कार्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। चमन गुलाटी ने कहा जो कार्य जन सेवा दल कर रहा है आप सभी इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े जिसे सेवा का कार्य और ज्यादा हो सके सभी अपने बच्चों को जनसेवा दल आशियाना में जरूर लेकर आए, जिससे बच्चों को बहुत बड़ी प्रेरणा मिलती है। समारोह में कृष्ण मनचंदा, महासचिव चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा, शाम लाल खुंगेर, कमल गुलाटी, यश बांगा राजू कथूरिया, राकेश गांधी सनातन धर्म से मदन डूडेजा लेखराज जताना,सुभाष एलाबादी, शशिभूषण वा कपिल ग्रोवर आदि ने सेवा में सहयोग दिया।