Panipat News : जनसेवा दल ने 350 जरूरतमंदों को मासिक राशन वितरण किया

0
149
Janseva Dal distributed monthly ration to 350 needy people

(Panipat News) पानीपत। देव लोक वासी स्वामी विशुद्धानंद जी की प्रेरणा से जनसेवा दल द्वारा 350 जरूरतमंदों को मासिक राशन के साथ तीसरी बार फिर कंबल बांटे गए। मंच पर भागवत शिरोमणि श्री राधे राधे महाराज, श्री ब्रह्मऋषि जी, श्री किशोर गोस्वामी जी ने सत्संग महिमा का बखान किया। आज के समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी नवीन भाटिया थे। उन्होंने समाज सेवा को ही सफल जीवन शैली की संज्ञा दी व स्वयं को जनसेवा के लिए तत्पर रहने का विश्वास दिलाया। समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा ने नव वर्ष पर सभी को मंगलकामनाएं दीं व कहा कि जनसेवा दल को नित नई सफलताएं मिल रहीं है और पूरा नगर इसकी क्रियाशीलता से वाकिफ है।

महामंत्री श्री चमन गुलाटी ने कहा कि जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करना जनसेवा दल का ध्येय है।आशियाना के माध्यम से भी सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं। आज भजन के बाद व राशन बांटने से पूर्व सभी को पौष माह की शीतलहर के समय स्वादिष्ट खीर व मालपुडे खिलाए गए। बाद में गर्म कंबल व राशन दिया गया। आज पूर्व पार्षद श्री पवन राणा व गौसेवक राजीव जैन मदन डुडेजा जी के सुपुत्र अमित डुडेजा ने भी शुभकामनाएं दी। समारोह में सर्वश्री प्रधान कृष्ण मनचंदा चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा, सुभाष इलाहाबादी,श्यामलाल कमल गुलाटी यश बंगा नारायण कपूर, राजू कथूरिया, शशि भूषण प्रेम खुराना, लेखराज जताना, अशोक मिगलानी, आदि सेवा में अशोक अरोड़ा कपिल ग्रोवर राजपाल जी ढींगरा उपस्थित रहे।

Panipat News : गुरु रविदास समाज कल्याण सभा,समालखा ने 21 सदस्यीय नई समिति का गठन किया