(Panipat News) पानीपत। 28 वर्षीय मुस्लिम बिटिया को जनसेवा दल अपना आशियाना ने मिलवाया परिवार
पानीपत। बेटी के खो जाने के बाद पिता से मिलने पर एक पिता की आंखों में आंसू लेकिन मेरे दिल में खुशी है अब तुम सुरक्षित हो और मैं वैसा तुम्हारे साथ रहूंगा। आज से पांच रोज पहले 28 वर्षीय परवीन खातून गोरखपुर से ट्रेन में बैठी और वह गलती से पानीपत पहुंच गई मतलोडा पुलिस उसे पानीपत जन सेवा दल आशियाना में छोड़कर गई पुलिस की मदद से हमने गोरखपुर पुलिस स्टेशन का नंबर लेकर किसके गांव तक की पुलिस का नंबर लेकर और फिर सरपंच द्वारा इसके परिवार का पता किया जिससे इसके पिता को पानीपत आने के लिए कहा गया इनके पिता का कहना था।
कि मेरे पास तो किराया नहीं है उसे आने-जाने का किराया देकर इसके पिता को यहां बुलाया और उनका एक बेटा भी साथ आया अपनी बेटी से मिलकर उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा उनके पिता फिदा हुसैन और भाई बाबू अली का कहना था कि लोग हिंदू और मुसलमान को बांटने का काम करते हैं परंतु पानीपत में जन सेवा दल आशियाना एक मुस्लिम बेटी की इज्जत का कितना ध्यान रखा इसका हम सारी जिंदगी कर्ज नहीं उतार पाएंगे जब सचिव चमन गुलाटी का कहना है हम सनातन धर्म से हैं हमारी रामायण गीता में यही संस्कार होते हैं दूसरे की इज्जत ही हमारी इज्जत है सेवादल इसी प्रकार पहले भी चार परिवारों को मिलता चुका है जनसेवा दल चमन गुलाटी कमल गुलाटी सुभाष ढींगरा लकीर पूरी टीम ने इस बिटिया की सेवा
Panipat News : हवन के साथ आरसेटी संस्थान पानीपत ने की नए सत्र की शुरुआत