Aaj Samaj (आज समाज),Jannayak Janata Party State Organization Secretary Devendra Kadian, पानीपत : जिला गांव नन्हेड़ा तहसील बापौली में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान का गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत नन्हेड़ा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गांव के गणमान्य लोगों ने पगड़ी बांधकर कादियान का अभिनंदन किया। सरपंच नवीन शर्मा ने गांव के विकास के लिए अनेक मांगे देवेंद्र कादियान के समक्ष रखी, जिनको उप मंत्री दुष्यंत चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
मेरी कार्यशैली अच्छी लगे तो आप अपना आशीर्वाद और वोट दें : कादियान
देवेंद्र कादियान ने इस मौके पर जेजेपी पार्टी की नीतियों और कार्यशैली को ग्रामवासियों को बताया। उन्होंने कहा जेजेपी अब बूथ स्तर पर काम करेगी। हर वोटर से मिलकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि पहले मेरे से काम लो अगर आपको मेरी कार्यशैली अच्छी लगे तो आप अपना आशीर्वाद और वोट दें। उन्होंने ग्रामवासियों की मौके पर समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप सबके के लिए मेरे घर के दरवाजे हर समय खुले हैं। हम किसी एक जाति के नेता नहीं बल्कि 36 बिरादरी के नेता है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सरपंच नवीन शर्मा वकील, हल्का प्रधान सुभाष धीमान, सुभाष शर्मा, बीसी हल्का प्रधान राजबीर प्रजापत, संजय सरपंच मतरोली, ब्लॉक पार्षद अब्बास, ब्लॉक पार्षद अमित डिकाडला, इनसो नेता गौरव गिरी, सद्दाम अधमी, सेल्यूक्स रसलापुर, विनोद कुमार सैनी, पहल सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच सतवीर,पूर्व सरपंच ईश्वर कटार, राजपाल रावल, चौधरी इलम सिंह, बलवीर सिंह, रामनिवास शर्मा, नरेश रावल, अंकित नरेश पहलवान, अमित प्रधान, सोनू, अनिल गिरी, अमित शर्मा, लीलू रावल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।