आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नूरवाला स्थित एमएवी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापिका मधु बाला शास्त्री ने हवन यज्ञ से की। मधु शास्त्री ने योगीराज श्री कृष्ण के बारे में बच्चों को बताया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अपने दिन भी शुरूवात भी हवन यज्ञ से किया करते थे। बच्चे भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में बहुत सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर भाषण व कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य भास्कर ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर टीना, निशा, शिवानी, आशा, सन्नी, अमित, अलका, प्रियंका, पूजा, मोनिका, मनजीत, स्वाति, अंजली, जसप्रीत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ