आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को शहर में चारों तरफ संकट मोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाइयां रही। वहीं इनरव्हील क्लब की प्रधान आकांक्षा जैन, प्रेम, सुधा गोयल, नीलम कौशल ने इनरव्हील क्लब रसोई की पहल की। सभी मरीजों को और उनके साथ आए सहयोगी को लंगर खिलाया और कच्चा राशन, इसके साथ ही छह हजार रूप का चेक जन सेवा दल को भेंट किया। सचिव चमन गुलाटी ने कहा इस पावन पर्व पर सब दृढ़ संकल्प कर हनुमान जी के एक गुण को अपनाकर अपना जीवन सफल बना ले। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल के प्रधान से किशन मनचंदा, जगन्नाथ नागपाल, हरीश, ईश, ओम प्रकाश सिंधवानी, कमल गुलाटी, यश बांगा, अशोक कपूर, राजू कथूरिया, नरेन कपूर, सुभाष और जन सेवा दल की पूरी टीम का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने नदियों में प्रदूषण का मामला उठाया
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा