जन सेवा दल ने होली पर्व पर राशन और गुजिया बांटी

0
279
Panipat News/Jan Seva Dal Panipat
Panipat News/Jan Seva Dal Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वामी ब्रह्मलीन श्री विशुद्धानंद की प्रेरणा से जन सेवा दल पानीपत द्वारा रविवार को 300 जरूरतमंदों को मासिक राशन व होली प्रसाद रूप में गुजिया प्रदान की। पंडित कृष्णा नंद द्वारा होली गीत गाए गए। सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आप की, अखियां जादू कर गई बांके बिहारी की, कान्हा तेरी मुरली ने खूब आदि गीतों से सभी मंत्रमुग्ध हुए। श्री ब्रह्म ऋषि ने जन सेवा दल के कार्यों की सराहना की। समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा ने कहा कि हिरण्यकश्यप के अत्याचारों से जहां सारी प्रजा में त्राहि-त्राहि हो रही थी, वहीं कर्म का प्रतीक प्रह्लाद का उदय हुआ।

किसी से भी दुश्मन नहीं रखनी

होलिका को मिले वरदान में भी पस्त हो गए और बुआ की गोदी में बैठ प्रह्लाद का बाल भी बांका ना हुआ। प्रभु भक्त प्रल्हाद की याद में होली सम्मेलन में सचिव चमन गुलाटी ने सभी का धन्यवाद किया और प्रार्थना की होली का महत्व एक दूसरे से प्यार करना है। किसी से भी दुश्मन नहीं रखनी। इस मौके पर प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, मुख्य अतिथि मदन डूडेजा का होली की टोपी पहना कर फूलों से स्वागत किया। राजकुमार मनोचा, जगन्नाथ नागपाल, अशोक अरोड़ा, कमल गुलाटी, श्याम लाल, अशोक मिगलानी, यश बंगा जन सेवा दल की पूरी टीम तन मन से सेवा की।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook