पानीपत। ब्रह्मलीन परम शरद स्वामी विशुद्धानंद महाराज की प्रेरणा से जन सेवा दल द्वारा मासिक राशन वितरण समारोह में 300 जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरण किया। मुख्य अतिथि वरुण विज चिंटू व सह अतिथि मदन डूडेजा समाजसेवी रहे। इस अवसर पर ब्रह्मर्षि पंकज वशिष्ठ ने कहा कि सेवा ही जीवन को सफल बनाती है व सेवा से प्रभु के साक्षात दर्शन होते हैं। समारोह में चमन गुलाटी ने बताया कि 28 अप्रैल को देवी मंदिर में साध्वी पूर्णिमा एक शाम ठाकुर जी के नाम अस्थि विसर्जन हेतु सभी श्रद्धालु अंतिम विदाई के लिए ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना करें।
जन सेवा दल पिछले 40 वर्षों से यह सेवा का कार्य कर रहा है
29 अप्रैल को गंगा स्नान के लिए बुजुर्ग माताओं को निशुल्क हरिद्वार लेकर जाएगी और 30 अप्रैल को हवन पाठ के बाद गंगा तट पर उनका विसर्जन किया जाएगा और सभी साधु-संतों को लंगर खिलाया जाएगा। रविवार को भी राशन उपरांत सभी को लंगर खिलाया गया। जन सेवा दल पिछले 40 वर्षों से यह सेवा का कार्य कर रहा है। इस सेवा के कार्य में सभी शहरवासी, गांव वासी, समाजसेवी सोशल मीडिया का भी विशेष सहयोग रहता है। आज के सेवा के कार्य में प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, युद्धिष्टर शर्मा, राजकुमार मनोचा, अशोक मिगलानी, कपिल मल्होत्रा, अशोक कपूर, राकेश गांधी, फौजी हुकम चंद मेहता, लेख राज जताना सभी जन सेवा दल के सेवादार सभी ने मिलकर सेवा की।